The Pakistan Cricket Board has shared the complete schedule of Australia's tour of Pakistan in March 2022. This tour of Australia is very important for Pakistan, because just before the T20 World Cup, New Zealand returned after visiting Pakistan citing security threat, while England refused to come on the tour. In such a situation, going on a tour of Australia to Pakistan is a matter of great relief for the PCB. After 24 years, the Australian team is going on a tour of Pakistan. Earlier Australia had toured Pakistan in 1998.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल शेयर किया है। ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा पाकिस्तान के लिए काफी अहम है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड पाकिस्तान दौरे पर आने के बाद सिक्योरिटी थ्रेट का हवाला देकर वापस लौट गया था, जबकि इंग्लैंड ने दौरे पर आने से मना कर दिया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरे पर जाना पीसीबी के लिए बड़ी राहत की बात है। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
#T20WC2021 #AUSvsPAK #Schedule